![किस रूट से अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही है पुलिस? एक क्लिक में जानें सबकुछ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/26/1685124-atiq-ahmed-shifting.jpg)
किस रूट से अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही है पुलिस? एक क्लिक में जानें सबकुछ
Zee News
अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए दो रूट प्लान तय किए गए हैं. यूपी पुलिस अभी अहमदाबाद से प्रयागराज वाया उदयपुर वाले रास्ते से अतीक अहमद को लेकर जा रही है. आपको इस रिपोर्ट में दोनों रूट के बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम माफिया और नेता अतीक अहमद को को साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज रवाना हो चुकी है. अतीक को प्रयागराज ले जाने के लिए यूपी पुलिस रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल पहुंची. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. अतीक अहमद को लाने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे अभिषेक भारती को तेजतर्रार IPS माना जाता है. अभिषेक भारती अभी प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी हैं.
अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए दो रूट प्लान तय किए गए हैं. यूपी पुलिस अभी अहमदाबाद से प्रयागराज वाया उदयपुर वाले रास्ते से अतीक अहमद को लेकर जा रही है जिसमें...
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.