
किसान हो जाएं सावधान! राजस्थान से आएगा फोन और हो जाएगी लाखों की ठगी
Zee News
राजस्थान से आ रहे है ंफोन, ठगी का शिकार हो रहे हैं किसान
लखनऊ: किसान भाई सावधान हो जाएं! राजस्थान से आएगा फोन. आपसे अच्छे दाम में खरीद़ी जाएगी फसल. फसल के बदले दिया जाएगा चेक. लेकिन आपके खाते में पैसा नहीं आएगा. जी हां! पिछले दिनों में राजस्थान से आए ऐसे ही फोन कॉल के दो व्यक्ति शिकार हो गए. दोनों ही लोगों ने ठंगों के कहने के हिसाब से सामान भेजा या मंगवा लिया. लेकिन उन्हें लाखों रुपये का चूना लग गया. आइए जानते हैं पूरा मजारा...More Related News