
किसान गर्जना रैली: देशभर से आए किसानों ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए किसने क्या बोला
Zee News
किसान गर्जना रैली में सोमवार को किसानों ने मोदी सरकार को चेतवानी देते हुए कहा है कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो सरकार को मुश्किल का सामना करना होगा.
नई दिल्ली: हजारों किसानों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध किसान संगठन भारतीय किसान संघ (बीकेएस) के बैनर तले सोमवार को यहां रामलीला मैदान में "किसान गर्जना" रैली की और कृषि उत्पादों पर से जीएसटी वापस लेने की मांग की.
किसानों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी प्रदर्शनकारी किसानों ने मांगें नहीं मांगे जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी. आयोजकों ने कहा कि राहत उपायों की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ (बीकेएस) द्वारा यहां रामलीला मैदान में आयोजित "किसान गर्जना" रैली में भाग लेने के लिए पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के हजारों किसान अत्यधिक ठंड के बावजूद ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और निजी बसों से दिल्ली पहुंचे.