
किसान आंदोलन की हिमायत में बंगाल से टिकरी बॉर्डर आई युवती से रेप, AAP से जुड़ रहे आरोपियों के तार
Zee News
Rape With activist in farmer protest: मुल्जिम अनूप सिंह चानौत हिसार का रहने वाला है. वह आम आदमी पार्टी का एक्टिव कारकुन रहा है. वहीं, दूसरा मुल्ज़िम अनिल मलिक दिल्ली का रहने वाला है.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत नई दिल्ली की सरहदों पर 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां किसान आंदोलन की हिमायत में बंगाल से आई 26 वर्षीय महिला एक्टिविस्ट की 30 अप्रैल को कोरोना से मौत मामले में नया मोड़ आया है. युवती के पिता का आरोप है कि टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उसके साथ रेप हुआ था. इस मामले में पुलिस ने रविवार को किसान आंदोलन से जुड़े 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक महिला 11 अप्रैल को मुलज़िमों के साथ पश्चिम बंगाल से टिकरी प्रोटेस्ट के मकाम पर आई थी. इलज़ाम है कि दिल्ली आते वक्त ट्रेन में और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के दौरान उसके साथ रेप किया गया. वहीं, आंदोलन के दौरान ही महिला कोविड पॉजिटिव हो गई और 30 अप्रैल को कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई. मौत के करीब 4 दिन पहले ही उस महिला को बहादुरगढ़ के शिवम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. महिला ने पिता को फोन पर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई थी.More Related News