
किसानों के मसीहा बने CM योगी, यूपी के इतिहास में पहली बार सालाना बजट से ज्यादा राशि दी गई
Zee News
योगी सरकार का दावा है कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए जितने प्रयास उसने किए हैं, उतने शायद ही पहले किसी सरकार में हुए हों.
लखनऊ: योगी सरकार का दावा है कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए जितने प्रयास उसने किए हैं, उतने शायद ही पहले किसी सरकार में हुए हों. आंकड़ों पर भरोसा करें तो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्रित्वकाल में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सालाना बजट से ज्यादा धनराशि दी गई है. यूपी के किसानों को सालाना बजट से ज्यादा धनराशि दी गई यह भी एक इतिहास है कि आजादी से लेकर 2017 से पहले तक किसी सरकार ने प्रदेश के सालाना बजट तो दूर उसकी आधी धनराशि भी किसानों को नहीं दी थी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को रिकॉर्ड 6 लाख 80 हजार 708 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और अन्य मदों में दी गई धनराशि को यदि जोड़ लिया जाए, तो यह राशि 10 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है.More Related News