
किसानों के धरना से खराब होने लगी है हाईवे की हालत, NHAI को लिखनी पड़ी चिट्ठी
Zee News
दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 24 गाजियाबाद से होकर गुजरता है. इसी हाईवे के एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा किया हुआ है, लेकिन किसानों के इस कब्जे की वजह से अब इस हाईवे की हालत खराब होने लगी है.
नई दिल्ली: भारत में भविष्य में गाड़ियां तो एक ना एक दिन आसमान में उड़ेगी, लेकिन फिलहाल भारत की सड़कों पर गाड़ी चलाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. ये चुनौती कभी खराब सड़कों की वजह से पैदा होती है तो कभी इन सड़कों पर होने वाले धरने प्रदर्शन की वजह से. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में किसान पिछले 10 महीनों से धरने पर बैठे हैं. इसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को हर दिन साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. क्योंकि इन किसानों ने तमाम रास्ते जाम किए हुए हैं.
ऐसा ही एक धरना स्थल है दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर. यहीं से दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 24 गाजियाबाद से होकर गुजरता है. इसी हाईवे के एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा किया हुआ है, लेकिन किसानों के इस कब्जे की वजह से अब इस हाईवे की हालत खराब होने लगी है. इस हाईवे को फौरन मरम्मत की जरूरत है, लेकिन किसानों धरने की वजह से ये काम रुका हुआ है. इसलिए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने गाजियाबाद के जिला अधिकारी से मांग की है कि वो इस हाईवे को खाली कराएं, वर्ना मरम्मत ना होने की वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से इस हाईवे की हालत कैसे हर दिन खराब हो रही है. ये आपको हमारी इस ग्राउंड रिपोर्ट देखकर समझ आ जाएगा.