
किसानों के आंदोलन के बीच कितने 'दशानन'? कौन है 'सिंघु बॉर्डर' का असल रावण
Zee News
सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर पिछले 11 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल कुछ निहंग सिखों (Nihang Sikh) ने एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इससे किसान आंदोलन के असल लक्ष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के पास जिस सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर पिछले 11 महीनों से किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) चल रहा है. वहीं पर कुछ निहंग सिखों (Nihang Sikh) ने एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. उस व्यक्ति को सिर्फ मारा नहीं गया बल्कि तड़पा तड़पा कर मारा गया.
निहंग सिखों (Nihang Sikh) के हाथों मरने वाले व्यक्ति का नाम लखबीर सिंह था. वह पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला था. लखबीर सिंह एक दलित था. हमारे देश में दलितों के नाम पर खूब राजनीति होती है और दलितों पर हिंसा के बहाने हमारे देश के विपक्षी नेता राजनीति करने का एक भी मौका नहीं गंवाते. लेकिन लखबीर सिंह की हत्या पर सब चुप हैं और अब इसमें किसी को दलित एंगल दिखाई नहीं दे रहा.