
किम जोंग उन के सिर के बैंडेज ने बढ़ाई अवाम की चिंता, पट्टी का रहस्य खोलने में लगी खुफिया एजेंसियां
Zee News
इससे पहले किम जोंग 2014 में जनता की नजरों से छह सप्ताह तक गायब रहे थे. बाद में जब वह दिखे तो वह एक छड़ी के साथ चल रहे थे, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे गठिया जैसी किसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं.
सियोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन दुनिया भर में अपने सख्त फैसले, अमेरिका का विरोध और अपने खास स्टाइल के लिए मशहूर हैं. उनकी एक-एक गतिविधी पर बारीकी से नजर रखी जाती है. वह दुनिया भर के खुफिया एजेसियों के भी निगाह में रहते हैं. अभी हाल के दिनों में किम जोंग उन के सिर के पीछे लगी एक पट्टी पर चर्चा हो रही है. दरअसल, किम जोंग कुछ दिनों के लिए अवाम और मीडिया से दूर हो गए थे और जब वह वापस लौटे तो उनके सिर के पिछले हिस्से में एक पट्टी बंधी दिखाई दी. इस पट्टी की वजह से जहां उत्तर कोरिया की अवाम के बीच किम जोंग की सेहत को लेकर चिंताएं उभर के सामने आ रही हैं, वहीं विदेशी एजेंसियां भी इस पट्टी का मलतब निकालने के लिए अपना दिमाग खपा रही है. Mysterious spot and bandage appear on back of Kim Jong Un’s head — Chad O'Carroll (@chadocl)More Related News