
किन लोगों के डर से भागकर लंदन पहुंचे सीरम इंस्टीट्यूट के चीफ अदार पूनावाला?
Zee News
भारत में कोरोना संकट के तांडव के बीच कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला परिवार सहित लंदन पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना संकट भारत में चरम पर है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में पूरे देश में 4 लाख से भी ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. दिन ब दिन कोरोना का कहर विकराल होता जा रहा है. क्या केंद्र क्या राज्य सरकार हर किसी ने इस महामारी के तांड़व के आगे हाथ खड़े कर दिए हैं. हर किसी को इस परेशानी से बाहर निकलने का वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार नजर आ रहा है. ऐसे में 1 मई को खबर आई कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला अपने परिवार के साथ लंदन पहुंच गए हैं. ये खबर भी उस दिन आई है जब पूरे देश में 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में वैक्सीन निर्माण करने वाली कंपनियों के ऊपर दवा की आपूर्ति करने का चौतरफा दबाव बढ़ गया है.More Related News