कितना बड़ा है कांग्रेस का संकट, भारत जोड़ो यात्रा से क्या लाभ, राजनीति विज्ञानी जोया हसन का विश्लेषण
Zee News
राजनीति विज्ञानी जोया हसन का कहना है कि कांग्रेस का संकट नेतृत्व के मुद्दे से कहीं बड़ा है. उन्होंने अपनी किताब ‘भारतीय राजनीति में विचारधारा और संगठन : ध्रुवीकरण और कांग्रेस पार्टी की बढ़ती संकट’ पर चर्चा की.
नई दिल्ली: कांग्रेस जिस संकट से घिरी हुई है वह सिर्फ अप्रभावी नेतृत्व या संगठनात्मक क्षय तक सीमित नहीं है बल्कि यह ‘‘उससे कहीं बड़ा’’ है. राजनीतिक विज्ञानी जोया हसन ने शुक्रवार को ये बात कही है.
नई किताब पर चर्चा की जोया ने कहा कि राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज में आया अभूतपूर्व बदलाव कांग्रेस के संकट का कारक है. अंग्रेजी भाषा की अपनी पुस्तक ‘भारतीय राजनीति में विचारधारा और संगठन : ध्रुवीकरण और कांग्रेस पार्टी की बढ़ती संकट’ पर चर्चा के दौरान जोया हसन ने कहा कि मुख्य मुद्दों पर वैचारिक अनिश्चितता/अस्पष्टता प्रमुख समस्या है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?