
कितना खतरनाक है कोरोना का नया XE वेरिएंट? जानें विशेषज्ञों ने क्यों कही ये बड़ी बात
Zee News
कोरोना के नए वेरिएंट XE को लेकर टॉप वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि नए वायरस को लेकर ज्यादा चिंता की बात नहीं.
नई दिल्ली: भारत के शीर्ष वायरोलॉजिस्टों में से एक गगनदीप कांग ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि यह वेरिएंट थोड़ा तेजी से फैलता है, लेकिन यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं लगता है.
गगनदीप कांग ने मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट 'एक्सई' की खोज के बारे में कहा, ''हम गंभीर बीमारियों के बारे में अधिक चिंतित हैं, और अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो मुझे लगता है कि हमें इसे ट्रैक करना चाहिए, लेकिन इसके बारे में ज्यादा चिंता न करें.''
More Related News