
काशी: 2021 में ही गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी, CM योगी के इस प्रयास से होंगी निर्मल
Zee News
योगी सरकार के भगीरथ प्रयास से 23 नालों में से 22 नालों का पानी शोधित होने लगा है. कुछ ही महीनों में बचा हुआ एक नाला भी बंद हो जाएगा.
पवन सेंगर/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के संकल्प को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साकार कर रही है. कुछ ही महीनों में वाराणसी में गंगा के प्रदूषण से मुक्त होने की पूरी संभावना है. वर्षों से गंगा में सीधे गिरने वाले नाले अब जीवन दायनी गंगा में नहीं गिरेंगे. योगी सरकार के भगीरथ प्रयास से 23 नालों में से 22 नालों का पानी शोधित होने लगा है. कुछ ही महीनों में बचा हुआ एक नाला भी बंद हो जाएगा. जिसके बाद काशी में गंगा निर्मल और अविरल हो जाएंगी. गंगा को अविरल व निर्मल करने की योगी सरकार की क़वायद अब रंग लाने लगी है. गंगा में सीधे गिरने वाले प्रदूषित पानी को शोधित करने के लिए रमना व रामनगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) ट्रायल के लिए लिए चल रहा है. अस्सी,सामने घाट,नक्खानाला व गंगा उस पार के 5 नालों के प्रदूषित जल को अब एसटीपी शोधित करने लगा है. रमना स्थित 50 एमएलडी ( MILLION LITER A DAY ) व रामनगर स्थित 10 एमएलडी का एसटीपी बन जाने से अब ये नाले टैप कर दिए गए है.More Related News