
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता में आ रही थी बाधा, ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष ने दी 1700 वर्ग फीट जमीन
Zee News
मुस्लिम पक्ष ने कॉरिडोर के निर्माण में करीब 1700 स्क्वायर फीट जमीन देने का फैसला किया है.
विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) की जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. इसी बीच मस्जिद की तरफ से एक बड़ी पहल की गई है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मंदिर प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद से सटी जमीन देने का फैसला किया है. जिसके बाद अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के लिए 1700 स्कवायर फीट जमीन मिल गई है. 1700 फीट के बदले मिली 1000 की जमीन ज्ञानवापी की तरफ से कॉरिडॉर के लिए 1700 स्क्वायर फीट की जमीन दी गई है. जिसको लेकर अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद के जॉइंट सेक्रेटरी एस.एम.यासीन ने बताया कि परिसर में 3 प्लॉट हैं, जो वक्फ की प्रॉपर्टी हैं. उसी में से एक प्लॉट पर कंट्रोल रूम बना था. जिसको लेकर हमने सुन्नी वक्फ बोर्ड से बात की. वहां से परमिशन मिलने के बाद मंडलायुक्त से बात करके समन्वय बनाया. जिसके बाद हमने कॉरिडोर के निर्माण में करीब 1700 स्क्वायर फीट जमीन देने का फैसला किया. इसके बदले में हमें परिसर के बाहर 1000 वर्ग फीट की जमीन मिली है.More Related News