
कालाबाजारी से परेशान आंध्र प्रदेश का युवक ब्लैक फंगस की इंजेक्शन लेने पहुंचा उत्तर प्रदेश
Zee News
आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज में उपयुक्त इंजेक्शन की कालाबाजारी चरम पर है.
लखनऊ/शुभम पांडेय: कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि ब्लैक फंगस ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया. लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए किसी भी सीमा को लांघने को तैयार है. इसके बाद भी अपने परिजनों को राहत नहीं दे पा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने चाचा की जान बचाने के लिए कई हजार किलोमीटर दूरी का सफर तय किया. जी हां! आंध्र प्रदेश के शिव शंकर अपने चाचा के इलाज में उपयुक्त इंजेक्शन मिलने की उम्मीद में लखनऊ तक आ गए. ये भी पढ़ें-More Related News