
कार के कबाड़ होने से आपको होंगे कई फायदे, यहां जानिए Scrappage Policy की डिटेल
Zee News
पुरानी कार को डंप करवाने पर Scrappage Policy का फायदा कैसे मिलेगा? कार स्क्रैप होने पर Cerificate Of Distruction मिलेगा. उसका सर्टिफेकेट मिलने के बाद आप जब नई कार खरीदेंगे तो सर्टिफिकेट दिखाने पर नई कार का रजिस्ट्रेशन फ्री में होगा. वहीं रोड टैक्स में भी कुछ छूट मिलेगी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार हाल ही में स्क्रैपेज पॉलिसी (Scrappage Policy) लाई है. जिसके तहत 10 या 15 साल पुरानी अनफिट गाड़ियों (Unfit Car's) को स्क्रैप यानी कबाड़ में बदला जाएगा. इस फैसले से ना सिर्फ पुरानी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगेगी बल्कि गाड़ियां स्क्रैप करने का गैर कानूनी कारोबार भी बंद हो जाएगा. इस नई Scrappage Policy से और क्या फायदे होंगे? इसका आप पर क्या असर पड़ेगा और किस तरह एक गाड़ी को Scrap में कैसे बदल जाता है? इस खास रिपोर्ट में बताते हैं. नई कार जब शो रूम से निकलती है तो उसकी जिंदगी की शुरुआत चमक धमक के साथ होती है और जब उसका अंत होता है तो वो कुछ ऐसा होता है. बड़ा सा हाइड्रोलिक कार क्रशर पूरी की पूरी कार को 2 बाई 2 के डिब्बे जैसा बना देता है. इसमें इस्तेमाल हुए मेटल को गलाकर दूसरे काम में इस्तेमाल किया जाता है.More Related News