
कार्रवाई के बारे में पहले से जानते थे Raj Kundra! Plan-B पर चल रहा था काम, चैट में हुआ खुलासा
Zee News
हमारे पास मौजूद ताज़ा चैट्स बताती है कि राज कुंद्रा को पहले ही इस बात का अंदाज़ा था. राज कुंद्रा और उनकी टीम ने इसके लिए Plan-B भी तैयार कर रखा था.
नई दिल्ली: पोर्न वीडियो से संबंधित एक मामले में फंसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) कानून का सामना कर रहे हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर एच अकाउंट्स नामक एक ग्रुप के व्हाट्सएप चैट की तस्वीरें वायरल हो गईं. ऐसा दावा किया गया कि इस ग्रुप में राज कुंद्रा भी जुड़े हुए थे. अब ऐसी ही एक और चैट सामने आई है, जिसमें बॉली फेम नाम का भी ग्रुप सामने आया है, जिसे 30 अक्टूबर को बनाया गया. अब इस मामले में जी मीडिया के हाथ एक्स्लूसिव चैट हाथ लगी है. जिसमें कई खुलासे होते दिखाई दे रहे हैं. Zee मीडिया को राज कुंद्रा के दूसरे चैट्स हाथ लगे है. ये चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा और उनकी टीम को पोर्नोग्राफी के चलते पुलिस और दूसरे खतरों का पता था लेकिन इसके लिए वो तैयार थे और उन्होंने प्लान B भी तैयार कर लिया था.More Related News