
कामकाजी महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, मुंबई में बनेगा 450 कमरों का हॉस्टल
Zee News
सरकार ने बताया है कि इस काम में करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं हॉस्टल बन जाने के बाद इसकी देखभाल की जिम्मेदारी एक स्वतंत्र संस्था को दी जाएगी.
मुंबई: कामकाजी महिलाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. महिलाओं को आने-जाने की दिक्कत से बचाने के लिए सरकार ने ताड़देव स्थित म्हाडा संक्रमण शिविर की जगह पर 1 हजार महिलाओं के लिए 450 कमरों का सुसज्जित हॉस्टल बनाने का फैसला किया है. ये जानकारी राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने दी. गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि राज्य भर से महिलाएं मुंबई में काम करने के लिए आती हैं, लेकिन उनके लिए ऑफिस के पास रहना संभव नहीं हो पाता है. इस जरूरत को समझते हुए म्हाडा के ताड़देव स्थित एम.पी. मिल कंपाउंड परिसर में महिलाओं के लिए सुसज्जित हॉस्टल बनाया जाएगा.More Related News