
काबुल से सकुशल लौटा चंदौली का सूरज, घरवालों की आंखों में खुशी के आंसू, भारत सरकार का किया धन्यवाद
Zee News
घरवालों का कहना है कि सभी लोगों का प्रयास रंग लाया और सूरज हमारे पास सुरक्षित आ गया. वहीं, सूरज ने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद जितने दिन वह काबुल में रहा, डर के माहौल में रहा. हालांकि, फैक्ट्री मालिक उनकी मदद कर रहा था.
संतोष जायसवाल/चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक अच्छी खबर आ रही है. अफगानिस्तान के बिगड़े माहौल में फंसे चंदौली के अमोघपुर गांव निवासी सूरज चौहान सकुशल घर वापस लौट आए हैं. भारत सरकार के प्रयास की बदौलत इंडियन एयरफोर्स काबुल से सूरज को सही सलामत वापस ले आई है. सूरज के घरवालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. खुशी के मारे पिता की आंखों में आंसू आ गए. वहीं, सूरज ने पिता का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया. सूरज और उनके पिता ने भारत सरकार और मीडिया को धन्यवाद भी दिया है. साथ ही यह भी कहा कि अब वह कभी अफगानिस्तान नहीं जाएगा.More Related News