
काबुल में तबाही का मंज़र, उड़ती फ्लाइट के पहियों पर लटके 3 लोग गिरे, देखिए Video
Zee News
फिलहाल काबुल में तनावपूर्ण शांति है और ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं और तालिबान ने प्रमुख चौराहों पर अपने लड़ाकों को तैनात कर दिया है.
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान भर में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से कई दिलखराश वीडियोज सामने आ रहे हैं, जो लोगों के रोगंटे खड़े करने के लिए काफी है. इसी तरह का एक वीडियो काबुल एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अमेरिकी सेना के एक विमान से कम से कम तीन लोग गिर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, विमान आसमान में उड़ रहा है और तीन लोग एक-एक करके जमीन पर आ गिरे. Three Kabul residents who were trying to leave the country by hiding next to the tire or wing of an American plane, fell on the rooftop of local people. They lost their lives due to the terrible conditions in Kabul. इस अमेरिकी जहाज़ ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, तभी कुछ लोग उसे विंग से लटक गए थे, जिनमें से विमान के ऊंचाई पर जाने पर तीन लोग नीचे गिर गए. दारुल हुकूमत काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही हालात बेहद खराब हो चुके हैं. लोग मुल्क छोड़ने के लिए एयरपोर्ट का रुख कर रहे हैं.More Related News