
काबुल पर कब्जे के बाद कश्मीर पर आया तालिबान का बयान, बताया आंतरिक मसला
Zee News
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. लोगों को डर है कि अफगानिस्तान में फिर से पहले जैसा दहशत का दौर न वापस लौट आए जिससे अन्य मुल्कों पर भी इसका असर पड़े. लेकिन तालाबिन लगातार विकास और लोगों का शासन लाने की बात कर रहा है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. लोगों को डर है कि अफगानिस्तान में फिर से पहले जैसा दहशत का दौर न वापस लौट आए जिससे अन्य मुल्कों पर भी इसका असर पड़े. लेकिन तालाबिन लगातार विकास और लोगों का शासन लाने की बात कर रहा है. अब उसने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया है. सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच का आंतरिक मसला बताया है. तालिबान की ओर से कहा गया है कि कश्मीर उनके एजेंडे में शामिल नहीं है और ये दोनों देशों के बीच का मुद्दा है. हालांकि पाकिस्तान में पनाह लिए हुए लश्कर-ए-तैयबा और तहरीक ए तालिबान जैसे संगठनों की मौजूदगी अफगानिस्तान में भी है. काबुल के कुछ इलाकों में तालिबान की मदद से इनके चेक पोस्ट भी बने हुए हैं.More Related News