
कानपुर, बाराबंकी समेत 7 जिले हो सकते हैं 'यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र' एससीआर में शामिल
Zee News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' का गठन किया जाना चाहिए. लोग लखनऊ में बसना चाहते हैं. इससे जनसंख्या का दबाव बढ़ रहा है.
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी लखनऊ मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में अत्याधुनिक नगरीय सुविधाओं से लैस हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' (SCR) का गठन किया जाना चाहिए.
क्या बोले सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व सभी शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.