
कानपुर: पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
Zee News
जानकारी के मुताबिक बिराहिनपुर गांव निवासी शिव आसरे के चार बच्चे हैं. जिसमे में 16 साल की सबसे बड़ी बेटी सपना थी. जिसका करीब दो साल से गांव के ही बैजनाथ के बेटे शालू उर्फ कल्लू 17 साल से प्रेम संबंध थे.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑनर किलिंग की एक बड़ी वारदात सामने आई है. कानपुर घाटमपुर थाना इलाके के तहत उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रेम-प्रसंग मे पिता ने अपनी बेटी समेत प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. जानकारी के मुताबिक बिराहिनपुर गांव निवासी शिव आसरे के चार बच्चे हैं. जिसमे में 16 साल की सबसे बड़ी बेटी सपना थी. जिसका करीब दो साल से गांव के ही बैजनाथ के बेटे शालू उर्फ कल्लू 17 साल से प्रेम संबंध थे. अक्सर दोनों परिवारों में इसको लेकर विवाद होता था. आज सुबह शिवआसरे पत्नी व दो बच्चों को लेकर बांदा के बरुआ गांव में साले की शादी समारोह में शामिल होने गया था.More Related News