
काकोरी घटना की जयंती पर सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, बोले-'देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ भी नहीं'
Zee News
सीएम ने कहा-अमृत महोत्सव का मतलब आजादी का अमृत महोत्सव. यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संकल्प का अमृत तथा आत्मनिर्भरता का अमृत.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने काकोरी घटना की वर्षगांठ पर लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर शहीदों के स्वजन को भी सम्मानित किया गया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं वर्षगांठ पर मैं देश की स्वाधीनता के लिए स्वयं को बलिदान करने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अॢपत करता हूं. माँ भारती की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों के साहस की प्रतीक 'काकोरी घटना' की वर्षगांठ पर अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि... — Yogi Adityanath (@myogiadityanath)More Related News