)
कांग्रेस ही नहीं, I.N.D.I.A के लिए भी संजीवनी हो सकती है 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'; जानें कैसे?
Zee News
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को भी आमंत्रित किया है. यदि स्थानीय दलों के नेता इस यात्रा में शामिल होते हैं तो यह गठबंधन को मजबूती प्रदान करेगा. इससे एकता का संदेश जाएगा.
नई दिल्ली: Bharat Jodo Nyay Yatra: इसी महीने की 14 जनवरी से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू हो जाएगी. इस यात्रा के जरिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 6700 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. इस यात्रा के जरिये कांग्रेस 15 राज्यों के 110 जिलों तक पहुंचेगी. खास बात ये है कि इस बार कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है. पिछली भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षी दलों का कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं हुआ था.
More Related News