
कांग्रेस से अखिलेश यादव का क्यों हुआ मोहभंग? 3 अहम वजहें जो रिश्ते में दरार का कारण बनीं
Zee News
मामला सिर्फ मध्य प्रदेश चुनाव भर का नहीं है. दरअसल बीते कुछ दिनों में कांग्रेस की तरफ से कुछ और भी कदम उठाए गए हैं जिन्हें लेकर सपा लीडरशिप की नाराजगी हो सकती है. यही कारण है कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप तक लगा दिया है.
नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन इंडिया के दो दलों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. एक तरफ समाजवादी पार्टी तो दूसरी तरफ है कांग्रेस. दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तल्खी काफी ज्यादा बढ़ गई है. सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कांग्रेस से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश ने साफ कर दिया है कि पिछले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां से सपा के प्रत्याशी जीते थे या फिर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, पार्टी इस चुनाव में भी उन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी.