
कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोन से हुए निधन, राहुत गांधी ने कही यह बड़ी बात
Zee News
कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक प्राइवेट अस्पातल में इलाज के दौरान निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे. सातव की उम्र महज 46 की बरस की थी. ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
पुणे: कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक प्राइवेट अस्पातल में इलाज के दौरान निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे. सातव की उम्र महज 46 की बरस की थी. ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. अस्पताल जराए ने यह जानकारी दी है. I’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress. निशब्द ! कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था जिससे उनकी हालत गंभीर थी.More Related News