
कांग्रेस विधायक ने लोगों से किया आह्वान, भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का करें प्रयास
Zee News
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 'अनिता शर्मा का बयान उनका निजी वक्तव्य हो सकता है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से संविधान के साथ खड़ी है. डॉक्टर भीम राव अंबेडकर, पंडित नेहरू और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसे मनीषियों ने भारत का जो संविधान बनाया था उस संविधान में धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है कांग्रेस पार्टी उस धर्मनिरपेक्षता के साथ पूरी तरह से खड़ी है.'
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस की एक विधायक ने हिन्दुओं से 'हिन्दू राष्ट्र' के निर्माण के लिए एकजुट होने और इस दिशा में प्रयास करने की अपील की है. धरसींवा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली अनीता योगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित एक सभा के दौरान यह अपील की. उनके बयान का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया वायरल हो गया। हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह महिला विधायक के निजी विचार हैं.