![कांग्रेस में टूट की खबरों को लेकर सियासत तेज, राजेश राठौड़ बोले-पार्टी के सभी विधायक एकजुट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/853155-congress.jpg)
कांग्रेस में टूट की खबरों को लेकर सियासत तेज, राजेश राठौड़ बोले-पार्टी के सभी विधायक एकजुट
Zee News
Bihar Samachar: बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने 2 दिन पटना में आकर विधायकों से मुलाकात की, साथ ही यह भरोसा दिलाया की पार्टी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में आगे बढ़ेगी ना कि टूटेगी.
Patna: बिहार की राजनीति में प्रतिदिन उठापटक जारी है. पहले एलजेपी (LJP) को लेकर राजनीति गरमाई तो अब कांग्रेस (Congress) के टूटने का डर है. यही कारण है कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने 2 दिन पटना में आकर विधायकों से मुलाकात की, साथ ही यह भरोसा दिलाया की पार्टी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में आगे बढ़ेगी ना कि टूटेगी. वहीं, इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. जहां एक तरफ जदयू (JDU) महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉक्टर तारा श्वेता आर्य (Dr. Tara Shweta Arya) ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि 'जिसके घर शीशे के हों उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए. जदयू के कुशल नेतृत्व और प्रबंधन के कारण ही दूसरे दलों के नेता जेडीयू के साथ आना चाहते हैं. कांग्रेस हो या फिर लोजपा, उसको यह समझने की जरूरत है कि बिहार के विकास पुरूष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) के प्रबंधन से प्रभावित होकर लोग आ रहे हैं, किसी भी टूट-फूट में जेडीयू का कोई हाथ नहीं है.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.