
कांग्रेस में उठापटक के दरमियान CWC की अहम बैठक आज, पार्टी प्रेसिडेंट पर फैसले का इमकान
Zee News
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का जिम्मा संभालने वाले पार्टी की समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री सीडब्लूसी में चुनाव का कार्यक्रम पेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस में चल रहे घमासान और उठापटक के दरमियान आज पार्टी सदर सोनिया गांधी की सदारत मे सेंट्रल वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में लखीमपुर खीरी, किसान आंदोलन, महंगाई और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ पार्टी के अंदरूनी चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी जराए मुताबिक, इस बठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम पेश किया जा सकता है. Congress Working Committee (CWC) meeting to be held at the party headquarters in New Delhi today
लखीमपुर खीरी मामले पर हो सकती है अहम चर्चा बाताया जा रहा है कि इस बैठक में लखीमपुर खीरी मामले खास तौर पर चर्चा की जाएगी और बैठक के बाद कांग्रेस हुकूमत से मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और सुप्रीम कोर्ट या उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों से लखीमपुर खीरी घटना की जांच की मांग करेगी. दरअसल, लखीमपुर खीरी मामले में कई लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद इस मामले ने सियासी सूरते हाल एख्तियार कर ली थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्हें शुरू में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोका गया था.