
कांग्रेस ने सरकार को कहा सर्कस जैसी, शिवराज को बताया जादूगर, BJP से मिला करारा जवाब
Zee News
गंजबासौदा हादसा (Vidisha Accident), मंत्री ऊषा ठाकुर (usha Tahkur) के सेल्फी वाले बयान (Selfi Statement) और बच्चों को लेकर दिए बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.
आकाश द्विवेदी/भोपाल: गंजबासौदा हादसा (Vidisha Accident), मंत्री ऊषा ठाकुर (usha Tahkur) के सेल्फी वाले बयान (Selfie Statement) और बच्चों को लेकर दिए बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस (MP congress) कहा है कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) सर्कस जैसी है और शिवराज इसके जादूगर (Shivraj Is a Magician) हैं. वहीं मंत्रियों को लेकर कहा कि कैसे-कैसे मंत्री हैं, कुछ भी बयान दे रहे हैं. कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया है कि जादूगर शिवराज जी की सरकार सर्कस जैसी? कैसे-कैसे मंत्री? एक कह रहे हैं कि सेल्फ़ी के 100 रुपये लगेंगे? एक बिजली के खंभे के पास गड्ढा खोद रहा है? एक बता रहा है कि कौन कितने बच्चे पैदा कर रहा है? एक गंजबासौदा की घटना के लिए जर्जर कुएं को नहीं, लोगों को ज़िम्मेदार बता रहा है?More Related News