
कांग्रेस नेता Adhir Ranjan कोरोना से संक्रमित, Shashi Tharoor की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
Zee News
अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए. लोक सभा में कांग्रेस के नेता चौधरी और पार्टी के लोक सभा सदस्य थरूर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. Praying for the well-being and swift recovery of Adhir Da. After waiting two days for a test appointment and another day & a half for the results, I finally have confirmation: I’m positive. Hoping to deal with it in a “positive” frame of mind, with rest, steam & plenty of fluids. My sister& 85 year old mother are in the same boat. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘जांच में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. पिछले सात दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मैं डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखूंगा.’ — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News