
कांग्रेस चिंतन शिविरः पार्टी में नई जान फूंकने के लिए सोनिया गांधी ने कहीं ये बातें, पांच प्वाइंट में समझें
Zee News
कांग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में बड़े सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को एक समग्र कार्यबल और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों की मौजूदगी वाला सलाहकार समूह बनाने का फैसला किया.
जयपुरः कांग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में बड़े सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को एक समग्र कार्यबल और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों की मौजूदगी वाला सलाहकार समूह बनाने का फैसला किया. इस सलाहकार समूह को लेकर उन्होंने कहा कि यह ग्रुप सामूहिक निर्णय लेने वाली इकाई नहीं होगी, बल्कि इसके माध्यम से उन्हें वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ मिलेगा. चिंतन शिविर के समापन के दौरान सोनिया गांधी ने इसे बहुत सार्थक और उपयोगी करार दिया.
पहला प्वाइंट
More Related News