
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता AK Walia का 72 साल की उम्र में निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित
Zee News
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (AK Walia) का कोरोना संक्रमण की वजह से गुरुवार को निधन हो गया है, वहीं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का भी कोरोना के चलते निधन हो गया.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (AK Walia) का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. Senior Congress leader and former Delhi minister Dr AK Walia passes away due to , at Apollo Hospital in Delhi. एके वालिया (AK Walia) ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. वह तीन दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. बता दें कि डॉक्टर अशोक कुमार वालिया लगातार चार बार विधायक रहे. उन्होंने शीला दीक्षित की सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम किया था और स्वास्थ्य, शहरी विकास, भूमि और भवन विभागों का जिम्मा संभाला था.More Related News