
कांग्रेस के मौजूदा हालात और प्रधानमंत्री को लेकर पूर्व मरकजी वजीर कपिल सिब्बल ने दिया बड़ा बयान
Zee News
सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन के सभी सतहों पर वसी पैमाने पर सुधार की जरूरत है. पार्टी को यह साबित करना होगा कि वह अपनी पुरानी सोच से ऊपर उठकर मुल्क में बीजेपी के मुतबादल के तौर पर सियासत करने को तैयार है.
नई दिल्लीः कांग्रेस के मौजूदा हालात पर पार्टी के एक दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने इतवार को बड़ा बयान दिया है. इस बयान में जहां कांग्रेस के लिए नसीहत है वहीं भाजपा पर तंकीद करते हुए सिब्बल ने कहा है कि वजीर-ए-आजम नरेंद्र मादी सत्ता में बने रहने का अपना वकार खो दिया है. सिब्बल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी को संगठन के सभी सतहों पर वसी पैमाने पर सुधार की जरूरत है. पार्टी को यह साबित करना होगा कि वह अपनी पुरानी सोच से ऊपर उठकर मुल्क में बीजेपी के मुतबादल के तौर पर सियासत करने को तैयार है. यहां यह गौर करने वाली बात है कि सिब्बल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे, गुजिश्ता साल पार्टी में क्रांतिकारी सतह पर बदलाव के मुतालबे को लेकर कांग्रेस की अंतरिम सदर सोनिया गांधी को खत लिखा था, जिसके बाद पार्टी के उन सीनियर नेताओं को ही कठघरे में खड़ा कर दिया गया था. सिब्बल ने लंबे अरसे बाद फिर कोई बयान दिया है.More Related News