
कांग्रेस के चुनावी पिटारे से निकला नया दांव, हर बीमारी का 10 लाख तक मुफ्त इलाज देने का वादा
Zee News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा, कोरोना काल में और राज्य में फैले बुखार के कारण, सरकार की लापरवाही के कारण, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस ने सोमवार को फिर एक बड़ा चुनावी वादा किया है. पार्टी के सत्ता में आने पर 10 लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की बात कही गई है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, कोरोना काल में और राज्य में फैले बुखार के कारण, सरकार की लापरवाही के कारण, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, जो सभी ने देखा है. अब अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा.
More Related News