
कांग्रेस के इस नेता ने कहा- भाजपा को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की इजाजत नहीं दी जाएगी
Zee News
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और उत्तराखंड के लिए पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख ने कहा, ‘‘हिंदू होने के नाते हम वसुधैव कुटुंबकम, सर्वधर्म समभाव में यकीन करते हैं लेकिन भाजपा सर्व धर्म झगड़ा भाव में विश्वास करती है.’’
देहरादूनः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और साबिक मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की इजाजत नहीं देंगे. रावत ने शनिवार को नामा निगारों से कहा, ‘‘भाजपा ने हिंदू धर्म को इसके मूल तत्वों से दूर कर दिया है और इसे हिंदुत्व तक महदूद कर दिया है. हम अपने मूल्यों में हिंदू हैं. हम सनातन धर्म में यकीन करते हैं. हम हिंदू शब्द को हाईजैक नहीं करने देंगे.’’ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और उत्तराखंड के लिए पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख ने कहा, ‘‘हिंदू होने के नाते हम वसुधैव कुटुंबकम, सर्वधर्म समभाव में यकीन करते हैं लेकिन भाजपा सर्व धर्म झगड़ा भाव में विश्वास करती है.’’ उत्तराखंडियत’’ को बरकरार रखना होगा रावत ने ऐलान किया कि पार्टी अगले महीने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी ताकि राज्य के लोगों को केंद्र और प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की ‘‘नाकामियों’’ से रूबरू कराया जा सके. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मकसद लोगों को यह बताना है कि राज्य में सरकार में बदलाव की जरूरत क्यों है ताकि इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और ‘‘उत्तराखंडियत’’ को बरकरार रखा जा सके.More Related News