
कांग्रेस उम्मीदवार ने शेयर की घिसी गुई चप्पल, साथ में लिखा बेहतरीन कैप्शन
Zee News
उन्होंने जिन चप्पलों की तस्वीर शेयर की है उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है. इसी चप्पल को कुमारमंगलम ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पहना था.
नई दिल्ली: तमिलनाडु की 234 विधानसभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इसके लिए प्रचार रविवार शाम को प्रचार खत्म हो गया है. प्रचार खत्म होने के बाद ओमलुर सीट (Omalur Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन कुमारमंगलम (Mohan Kumaramangalam) ने ट्विटर पर अपनी चप्पलों की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. The end of a campaign. I can honestly say I left it all on the field and saved nothing for the ride home. In god we trust and god comes in all shapes and sizes — Mohan Kumaramangalam மோகன் குமாரமங்கலம் (@MKumaramangalam)More Related News