
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले खत्म हो गया G20, अब 'असली मुद्दों' पर आ जाए बीजेपी
Zee News
कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर एक पोस्ट में लिखा-अब जब G-20 की बैठक ख़त्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए. ध्यान लगाकर सुन ले मोदी सरकार, 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि ग्रुप 20 देशों का सम्मेलन अब समाप्त हो चुका है और बीजेपी को असली मुद्दों पर वापस आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता सच जानती है. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा-अब जब G-20 की बैठक ख़त्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए. ध्यान लगाकर सुन ले मोदी सरकार, 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.
More Related News