
कांगो: ज्वालामुखी फटने के बाद भूकंप के झटके, अब तक 32 लोगों की हुई मौत
Zee News
अफसरों और ऐनीशाहिदीन (प्रत्यक्षदर्शियों) ने बताया कि कांगो के गोमा शहर के नजदीक मौजूद ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया था.
किन्शासा: पूर्वी कांगो में ज्वालामुखी फटने की वजह से अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. ज्वालामुखी फटने के दो दिन बाद गोमा शहर के बाहरी इलाकों में तबाह हो चुके घरों के बीच लोग अपने प्यारों को ढूंडते नजर आए. यहां ज्वालामुखी फटने के बाद भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. अफसरों और ऐनीशाहिदीन (प्रत्यक्षदर्शियों) ने बताया कि कांगो के गोमा शहर के नजदीक मौजूद ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया था. जिसके बाद लावा बहकर यहां के गांवों में आ गया, जिसकी चलते यहां 500 से ज्यादा मकान तबाह हो गए. ‘नॉर्थ किवू’ सूबे में नागरिक सुरक्षा प्रमुख जोसफ माकुंडी ने बताया कि मरने वालों की तादाद सोमवार को 32 हो गई.More Related News