
क़तर में भारत और तालिबान के दरमियान पहली ऑफिशियल मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Zee News
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, जंग से मुतासिर अफगानिस्तान के नए हुकमरानों की गुज़ारिश पर यह बैठक आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से ऑफिशियल तौर पर बातचीत की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ कर जानकारी दी है कि भारत के राजदूत ने कतर के दारुल हुकूमत दोहा में तालिबान के नेता से बातचीत की. Press Release on the Meeting in Doha. Link : भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, जंग से मुतासिर अफगानिस्तान के नए हुकमरानों की गुज़ारिश पर यह बैठक आयोजित की गई थी. मीटिंग के दौरान, राजदूत दीपक मित्तल ने भारत की चिंता जताई कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत मुखालिफ सरगरमियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए.More Related News