
कहीं घूमने जाने का बना रहे हैं मन तो रुकिए, सरकार ने 15 जून तक बंद किए सभी ऐतिहासिक स्थल और इमारतें
Zee News
मरकजी सकाफत मंत्रालय ने इतवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वबा की हालत के मद्देनजर सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक और म्यूजियम को 15 जून 2021 तक या अगले हुक्म तक बंद रखा जाएगा
नई दिल्लीः मुल्क के ज्यादातर रियासतों में इस वक्त कोविड-19 के खतरों को देखते हुए लॉकडाउन लगा है. कोरोना के मामले में भी बहुत ज्यादा कमी होती नहीं दिख रही है. मौत के आंकड़ें अभी भी डराने वाले सामने आ रहे हैं. लोग घरों में बंद हैं. वह कहीं आउटिंग के लिए नहीं जा पा रहे हैं. इसी बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपने सभी हिस्टोरिकल प्लेस और इमारतों को 15 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है. मरकजी सकाफत विजारत खाना ने इतवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वबा की हालत के मद्देनजर सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक और म्यूजियम को 15 जून 2021 तक या अगले हुक्म तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान मुल्कभर के 3,693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 जून तक बंद रहेंगे.More Related News