![कहानीकार Manzoor Ahtesham का निधन, 'सूखा बरगद, दास्तान-ए-लापता’ जैसे चर्चित उपन्यास लिखे थे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/27/813271-ma-writer.gif)
कहानीकार Manzoor Ahtesham का निधन, 'सूखा बरगद, दास्तान-ए-लापता’ जैसे चर्चित उपन्यास लिखे थे
Zee News
मंजूर एहतेशाम (Manzoor Ahtesham) का जन्म 3 अप्रैल, 1948 को भोपाल में हुआ था. उनके घरवाले चाहते थे कि वे इंजीनियर बनें, पर वो लेखक बनना चाहते थे. उनकी पहली कहानी 'रमज़ान में मौत' साल 1973 में छपी, वहीं पहला उपन्यास 'कुछ दिन और' 1976 में प्रकाशित हुआ.
भोपाल: देश के मशहूर कहानीकार पद्मश्री मंजूर एहतेशाम (Manzoor Ahtesham) का भोपाल (Bhopal) 73 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार-सोमवार की रात में 12 बजे के आसपास उन्होंने शहर के पारूल अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. गौरतलब है कि ये अजीब संयोग है कि ढेरों कहानियां रचने वाले मंजूर एहतेशाम की पहली कहानी का नाम 'रमजान में मौत' था और वह इसी रमजान के पाक महीने में इस दुनिया से विदा हो गए.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.