
कश्मीर में सुरक्षाबलों के सामने बड़ी चुनौती, 'पार्ट टाइम आतंकियों' से देश को खतरा
Zee News
कश्मीर घाटी में बढ़ रहे हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने 'पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकियों' की मौजूदगी को देश के लिए बड़ा खतरा बताया है.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. घाटी में 'पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकियों' की मौजूदगी देश के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है. दरअसल पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकवादी वे लोग हैं जो सुरक्षाबलों की लिस्ट में नहीं होते और आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं फिर उसके बाद अपने काम पर वापस लग जाते हैं. ऐसे लोगों को पकड़ना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती है.
घाटी इलाकों में पिछले 2 हफ्तों में, 7 नागरिक मारे गए हैं. उनमें से अधिकतर लोगों को पिस्टल वाले युवाओं ने गोली मार दी. इसके बाद सुरक्षाबल ऐसे पार्ट टाइम आतंकियों के तार जोड़ने में लगे हुए हैं जो कि चोरी छिपे इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.