
कश्मीर में बोले राहुल, मैं आपको समझता हूं, क्योंकि मेरे परिवार ने भी कभी इसी झेलम नदी का पानी पिया होगा
Zee News
पार्टी के नए मुख्यालय का यहां उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खिताब करते हुए जज्बाती नजर आए राहुल गांधी ने कहा, “मेरा परिवार दिल्ली में रहता है. उसके पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था. और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहां रहता था.”
श्रीनगरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगल को कहा कि वह जब कश्मीर घाटी आते हैं, तो उन्हें “घर आने” जैसा एहसास होता है. उन्होंने विधानसभा चुनाव कराए जाने से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की भी वकालत की. पार्टी के नए मुख्यालय का यहां उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खिताब करते हुए जज्बाती नजर आए राहुल गांधी ने कहा, “मेरा परिवार दिल्ली में रहता है. उसके पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था. और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहां रहता था.” कश्मीर से अपने खानदान के रिश्ते के संदर्भ में उन्होंने कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि मैं आपको समझता हूं, मेरे परिवार ने यकीनी तौर से झेलम का पानी पिया होगा. कश्मीरियत, संस्कृति और विचार प्रक्रिया मुझमें भी जरूर होगी. जब मैं यहां आता हूं, मुझे घर आने जैसा एहसास होता है.” उन्होंने कहा कि वह प्यार और सम्मान के संदेश के साथ आए थे. वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने 5 अगस्त 2019 के बाद के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा कि यह जम्मू कश्मीर और लोकतांत्रिक भारत के साथ किया गया सबसे बड़ा मजाक था. राज्य में फौरन चुनाव कराने की मांग कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव कराए जाने से पहले यहां राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की फौरन जरूरत है. उन्होंने कहा, “राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और तब लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, जो चुनाव (राज्य विधानसभा के) हैं.” इस प्रोग्राम से पहले गांधी ने मध्य कश्मीर के गांदरबल इलाके में वाके माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की. कश्मीरी पंडितों की इस मंदिर में काफी श्रद्धा है.More Related News