
कश्मीर में बदल रही है तस्वीर, विकास की इबारत लिख रहे इटली से आए सेब प्लांट
Zee News
कश्मीर का सोपोर जहां आये दिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबरें आती रहती है, वहां की तस्वीर तेजी से बदल रही है. लोग हिंसा से तंग आ चुके है और अब सेब के कारोबार से विकास की ओर बढ़ रहे हैं. सोपोर में सरकार अब high quality सेबों की पैदावार पर जोर दे रही है, जिससे लोगों का कारोबार बढ़े और रोजगार के मौके भी मिले.
नई दिल्ली: सोपोर में सेब के बागान और सेब की मिठास पूरे देश में मशहूर है. इसकी मिठास का कोई जवाब नहीं है. यहीं वजह है कि कश्मीर के सेब की बाजार में अलग मांग होती है. पूरे कश्मीर में लगभग 18 लाख टन सेब पैदा होता है और ये पूरे देश की कुल पैदावार का 75 फीसदी है. कश्मीर में सेब करोबार 8,000-10,000 करोड़ रुपये का माना जाता है. कश्मीर के सोपोर और आसपास के इलाकों में सेब की खेती होती है. यहां पर ज्यादातर लोग की इनकम का ये एक बड़ा जरिया है. सोपोर को उसके हरे भरे बागों और बड़े बड़े घरों की वजह से सोपोर को "लिटिल लंदन" भी कहते हैं.More Related News