
कश्मीर में कोरोना रोगियों तक मुफ्त में टिफिन पहुंचा रहा ये कपल, ताकी चलती रहे जिंदगी
Zee News
जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर में एक युवा जोड़ा कोरोना रोगियों की सेवा में लगा है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर में एक युवा जोड़ा कोरोना रोगियों की सेवा में लगा है. ये युवा जोड़ा टिफिन आव, (टिफिन आया) संस्था को चलाता है और करोोना रोगियों तक खाना पहु़ंचाता है. राइस अहमद और उनकी पत्नी ने श्रीनगर में एक साल पहले फूडहोम डिलीवरी सेवा शुरू की थी, लेकिन अब उन्होंने यह सेवा विशेष रूप से कोरोना पॉजिटिव रोगियों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य फ्रंट लाइन के कर्मचारियों के लिए मुफ्त रखी है.More Related News