
कश्मीर के बाद Punjab में Pakistan की नापाक हरकत, Drone से अमृतसर में गिराए हथियार और RDX से भरा टिफिन बम
Zee News
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात ड्रोन को देखा गया और लोगों ने कुछ गिरने की आवाज आवाज सुनी. इसके बाद हमें कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी मिली और फिर जब छानबीन की गई तो हथियार बरामद हुए.
अमृतसर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब (Punjab) में ड्रोन के जरिए अमृतसर के बॉर्डर क्षेत्र में हथियारों का जखीरा भेजा है. इस बात की जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने दी और बताया कि छानबीन में सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले. गांव वालों की सतर्कता के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इसे बरामद कर लिया है और पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली कि अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात ड्रोन को देखा गया और लोगों ने कुछ गिरने की आवाज आवाज सुनी. इसके बाद हमें कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी मिली और फिर जब छानबीन की गई तो हथियार बरामद हुए.More Related News