
कश्मीर के कुलगाम में BJP नेता का कत्ल, उमर अब्दुल्ला बोले- डरावनी खबर
Zee News
बीजेपी नेता के कत्ल पर पार्टी के तरजुमान अल्ताफ ठाकुर ने कुलगाम में पार्टी नेता के कत्ल की तसदीक की.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में आतंकियों ने एक बीजेपी नेता को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है, जिसके तनीजे में बीजेपी नेता की मौत हो गई है. इसकी पहचान होमशालिबाग निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी सदर जावेद अहमद डार के तौर पर की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. Terrible news from Kulgam. Javved Ahmed was gunned down in cold blood. I unreservedly condemn this terror attack & send my heartfelt condolences to Javved’s family and colleagues. May Allah grant him place in Jannat. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर दक्षिण कश्मीर के ब्रजलू जागीर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता जावेद अहमद डार को उनके आवास के नजदीक गोली मारी. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. टीआरएफ ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है. — Omar Abdullah (@OmarAbdullah)More Related News