
कश्मीर का ये इलाका कब्जाना चाहता था पकिस्तान, इस मुस्लिम महिला के कारनामे नाकाम कर दिए थे मंसूबे
Zee News
Pakistan: युद्ध के दौरान दुश्मन के लिए पुंछ एक महत्वपूर्ण लक्ष्य था. 1965 में पाकिस्तान ने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हाजीपुर दर्रा खो दिया था. उससे सबक सीखते हुए वह पुंछ पर कब्जा करने को तत्पर था. उसने सैनिकों की घुसपैठ कराकर पुंछ को कब्जाने की साजिश रची. इसके तहत नवयुवकों की एक दल ने घुसपैठ की.
श्रीनगर: इस साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 1971 के युद्ध में पुंछ को पाकिस्तान के कब्जे से बचाने वाली श्रीमती माली की स्मृति में मंडी स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा. यह अपनी भूमि के नायकों के सम्मान के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक कदम है.
पुंछ में शुरू हुईं 195 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
More Related News