
कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ जाएंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर ऐसे किया याद
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले भी दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंच रहे हैं.
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे, जिनका शनिवार देर रात निधन हो गया था.लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ पहुंचेंगे और सीधे दिवंगत नेता के माल एवेन्यू स्थित आवास पर जाएंगे जहां वह शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले भी दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंच रहे हैं. बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम निधन हो गया था. कई दिग्गज नेता उनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं.More Related News